ठोकर तो अकसर सभी खाते है
ठोकर से गर वे समभल जाये तो मजा आ जाये
सभी को अपनी राह सवयम ही तय करनी होती है
गर राह मे कोई हमराह मिल जये तो मजा आ जाये
अपने लिये तो हर कोई जीया करता है
गर कोई दूसरो के लिये जिये तो मजा आ जाये
मौत तो एक रोज आनी है सब की
गर मौत भी आये तो ऐसी कि मजा आ जाये।
No comments:
Post a Comment